मुंबई। लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं। हाल ही में उनका गाना सइयां दिल में आना रे रिलीज हुआ। अंजलि गाने की सक्सेस एंजॉय कर ही रही थीं कि फेक MMS को लेकर चर्चा में आ गईं।
वीडियो पर बात करते हुए वो इमोशनल भी हो गई थीं। अब वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाने लगा है।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक MMS वीडियो को लेकर काफी बातें हो रही हैं। ये वीडियो अंजलि अरोड़ा का बताया जा रहा था। पर असल में वीडियो में अंजलि नहीं, बल्कि कोई और लड़की थी।
जो हुबहू उनकी तरह ही दिख रही थी. इस बारे में बात करते हुए अंजिल ने कहा, पता नहीं क्यों कर रहे हैं। इन लोगों ने ही मुझे बनाया है. इनकी भी फैमिली है। मेरी भी फैमिली है। मेरी फैमिली सारे वीडियोज देखती है।
खैर, हंसती-मुस्कुराती अंजलि ने इसके बाद मीडिया संग केक काटकर अपने लेटेस्ट सॉन्ग की सक्सेस भी सेलिब्रेट की है। वीडियो में अंजलि को खुशी-खुशी केक काटते हुए देखा जा सकता है।
मजाक-मजाक में वो कहती हैं कि सइयां की नजर उतार लें। बस फिर क्या था। यूजर्स को अंजलि का ये एक्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो ट्रोल होने लग गईं।