हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस थाने में महिला को बेहरमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दरोगा ने तीन दिन तक महिला को थर्ड डिग्री देकर टार्चर किया और उसके घर जाकर तोड़फोड़ (Third Digree Torchure) भी की। रविवार को दरोगा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हमीरपुर शुभम पटेल ने एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर किया।
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल का कहना है कि राठ कोतवाली में तैनात दरोगा देवीदीन के द्वारा चोरी के आरोपों में बिलरख गांव की रहने वाली महिला को बेरहमी से पीटा था। एसआई देवीदीन को लाइन हाजिर किया गया (Third Digree Torchure) है। प्रकरण की जांच राठ सीओ अभय नारायण राय को सौंपी गई है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति सीताराम लोधी पर किसी ने चोरी का आरोप लगाया था। पति को पकड़ने पुलिस घर पर आई थी। उस दौरान दरोगा देवीदीन ने महिला पुलिस को बाहर भगा दिया फिर घर का दरवाजा बंदकर उसे डंडे से जमकर (Third Digree Torchure) पीटा। महिला के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी वजह से उसे चलने फिरने में दिक्कत हो रही है।
दरोगा देवीदीन और अन्य पुलिसकर्मियों ने घर पर तोड़फोड़ भी की और 3 दिन तक उसे कमरे में बंद रखा। जिसके बाद राठ के सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराकर शांति भंग की धाराओं में उसका चालान कर दिया। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत के माहौल है।