बनारस, 15 जनवरी| Foreign Lady With Ganesh Murti : महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी से शुरु हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और तब तक करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं हैं।
जहां देखिए वहां लोग महाकुंभ की बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ से जुड़े वीडियो और फोटो से भरा हुआ है। कभी साधुओं का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी वहां पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं की फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। अभी भी एक विदेशी महिला श्रद्धालु की एक फोटो वायरल हो रही है जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
आपने अब तक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब तक न जाने कितने ही वीडियो और फोटो देख लिए होंगे जो महाकुंभ के होंगे। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस फोटो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा (Foreign Lady With Ganesh Murti) है।
वायरल फोटो में नजर आ रहा है कि एक विदेशी महिला खड़ी है। उसका पूरा फैशन तो विदेशी है मगर उसने जो शॉल ओढ़ा है, उसे ध्यान से देखने पर उसकी भावनाओं को आप समझेंगे। महिला ने जिस शॉल को ओढ़ा है उसमें भगवान गणेश की एक छोटी सी प्रतिमा भी है और महिला ने शॉल से ढका हुआ है ताकि उन्हें ठंड न लगे। फोटो काफी वायरल हो रही है।
आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते फोटो पर ही टेक्स्ट में ‘महाकुंभ 2025 में भगवान गणेशी की प्रतिमा के साथ विदेशी महिला’ लिखा हुआ है।
खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया (Foreign Lady With Ganesh Murti) है। फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बप्पा सभी के लाडले हैं।’ फोटो देखने के बाद एक यूजर कमेंट में लिखा- सनातन की खूबसूरती। दूसरे यूजर ने लिखा- जय गणेश। एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब।
A post shared by Sarcastic School | Updates – Hari Ram Singh (@sarcasticschool_)