मथुरा, 17 जनवरी| Found Dead Body Of Girl : उत्तर प्रदेश के मथुरा में चूड़ियों के बैग के साथ अज्ञात युवती की लाश मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। यह शव रचना नाम की एक महिला का है, जिसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। युवती के पिता ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बच्चा न होने पर पति पहले भी उसके साथ मारपीट करता रहता था। वहीं, युवती का शव मिलने के बाद से उसका पति गायब है।
मामला मथुरा जनपद के वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र का है। यहां बुधवार (15 जनवरी) के दिन धौरेरा गांव के जंगल में एक युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस शव की पहचान कर ली (Found Dead Body Of Girl)है। नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि युवती के पिता हाकिम सिंह ने शव की पहचान बेटी रचना के रूप में की है।
पति पर हत्या का आरोप
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके पति ने ही उसकी बेटी की हत्या की है और वह पांच वर्ष में भी बच्चा न होने का दोष देते हुए उसे अक्सर मारता-पीटता था। वह ससुराल में यह सूचना देकर गायब हो गया कि उसकी पत्नी कहीं लापता हो गई है और तीन दिन से नहीं मिल रही (Found Dead Body Of Girl)है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार के अनुसार लड़की कि पिता ने बताया कि उन्होंने उसकी शादी छाता क्षेत्र के भदावल गांव निवासी रवि के साथ की थी, लेकिन उसका पति शराबी था और उस पर बच्चा न दे पाने का आरोप लगाकर अक्सर उसे मारता-पीटता था।
पुलिस और लड़की के पिता को अलग-अलग कहानी बताई
लड़की के पिता ने बताया कि रवि ने मंगलवार को ही उन्हें जानकारी दी थी कि रचना पिछले तीन दिन से घर से गायब है और उसका कहीं पता नहीं चल रहा है और फोन का भी कोई जवाब नहीं दे रही (Found Dead Body Of Girl)है। दूसरी ओर घर पहुंची पुलिस को रवि ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही उसे चूड़ियां बेचने का काम शुरु कराने के लिए बाजार से ढेर सारी चूड़ियां लाकर दी थीं।
युवती के शव के पास मिली थीं चूड़ियां
पुलिस को रचना के शव के पास एक बड़े थैले में चूड़ियां भरी हुई मिली थीं, लेकिन उसका मोबाइल फोन नहीं मिला था, जबकि उसके कान में पॉड लगा था। उन्होंने बताया कि पुलिस अब रवि की तलाश कर रही है लेकिन वह घर से फरार है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।