धमतरी। धमतरी जिला के मगरलोड में खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की शिनाख्त ग्राम करेली छोटी निवासी हीराधर साहू के रुप में हुई है। मृतक नगरी छिपली कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ था।
शुक्रवार सुबह मृतक का खून से लथपथ शव मेघा से मोहदी मार्ग पर स्थित पुल के नीचे मिला था। सूचना मिलते ही एसडीओपी अभिषेक केसरी, मगरलोड टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास ही पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल और हेलमेट बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को पुल के नीचे फेका गया है। मामले में मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।