गुरूग्राम। हम सब जानते हैं की आज का युग डिजिटल का युग है। सभी लोग आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना ही पसंद करते हैं। कोरोना के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग ने और भी ज्यादा लोगों के लिए आसानी कर दी है।
लेकिन कई बार लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक पूर्व महिला आईएएस अधिकारी के साथ हुआ। जहां 630 रूपए की शराब के बदले उनसे 2 लाख रूपए ठग लिए गए।
गुरुग्राम के सुशांत लोक क्षेत्र में रहने वालीं पूर्व आईएएस अधिकारी जोहरा चटर्जी को ऑनलाइन शराब ऑर्डर करना भारी पड़ गया और वे ठगी का शिकार हो गईं।
मामला बीते 23 जुलाई का है। दरअसल, जोहरा के घर एक पार्टी थी और उन्होंने शराब की होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। ये ऑर्डर महज 630 रुपये का था, लेकिन इसके बजाय सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से कथित तौर पर करीब 2 लाख रुपये ठग लिए गए।
जोहरा चटर्जी 23 जुलाई को पार्टी की व्यवस्था करने में व्यस्त थीं। इस बीच मेहमानों के लिए उन्होंने शाम करीब 6 बजे वेबसाइट jagdishwineshopgurgaon.com पर शराब की होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर दिया।
उन्होंने बताया कि मुझे अपने मोबाइल फोन पर ऑर्डर करने के बाद कॉल आया। व्यस्त होने के कारण जल्दी में मैंने कॉल करने वाले पर भरोसा करते हुए अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और वन-टाइम पासवर्ड बता दिया।
ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) में की गई यही जल्दबाजी पूर्व आईएएस अधिकारी को भारी पड़ गई। पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि ओटीपी बताने के पास मेरे मोबाइल पर एसएमएस आया कि क्रेडिट कार्ड से 630 रुपये डेबिट किए गए थे।
जोहरा के मुताबिक, कुछ देर बाद मैंने चेक किया तो पाया कि मेरे क्रेडिट कार्ड से 630 रुपये का नहीं बल्कि 1,92,477.50 रुपये का लेनदेन हो गया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।