गाजियाबाद, 24 जून। Friends Husband Raped : गाजियाबाद की एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने यहां के ही एक शख्स पर रेप करने और ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये लेने के अलावा 25 तोला सोने के जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। इसमें आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया और घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर आरोपी युवक पीड़ित महिला को ब्लैकमेल करता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कपल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी का है। यहां रहने वाली तलाकशुदा महिला का कहना है कि वह अपने 14 साल के बेटे के साथ रहती है और टिफिन सर्विस का काम करती है। ढाई साल पहले उसकी मुलाकात सोसायटी में ही रहने वाली रिया से (Friends Husband Raped)हुई। रिया का पति उदित मूलरूप से जिला गुरदासपुर, पंजाब के फतेहगढ़ चुड़िया का रहने वाला है। रिया उसके घर पर आने-जाने लगी। कुछ टाइम बाद उसका पति उदित भी घर आने-जाने लगा जिससे दोनों परिवारों में मेल-जोल बढ़ा।
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश
महिला ने बताया कि, 1 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10 बजे रिया अपने पति उदित के साथ उसके घर आई। उस वक्त बेटा स्कूल गया हुआ था। महिला किसी काम से किचन में गई तो रिया और उदित ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि इसके बाद उदित ने उसके साथ रेप (Friends Husband Raped)किया। लेकिन बदनामी के चलते उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। इसी का फायदा उठाकर उदित कई बार उसके फ्लैट पर आया और उसके साथ रेप किया।
बेटे की हत्या की धमकी भी दी
आरोपी उदित ने 10 जनवरी 2025 को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये मांगे। डर के चलते उसने 11 जनवरी 2025 को नौ लाख रुपये उदित का अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उदित उसे ब्लैकमेल करता रहा और कुछ 24 लाख रुपये व 25 तोला सोने के जेवर हड़प लिए।
आरोपी बार-बार इस तरह की डिमांड करने लगा जिससे वह परेशान हो (Friends Husband Raped)गई। वीडियो डिलीट करने के लिए कहने पर आरोपी ने बेटे की हत्या की धमकी दी जिसके बाद महिला ने पुलिस आयुक्त कार्यालम में शिकायत देकर कार्रवाई की गुजारिश की।