कोरबा, 29 मार्च| Gang War In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कोल माइंस को लेकर हुई गैंगवार में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसपोर्टर की हत्या की गई। घटना के बाद एसपी ने टीआई को तुरंत प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।
घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने शहर बंद का ऐलान किया है। उधर मामले में पुलिस ने एक ट्रांसपोर्टर सहित 16 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र में एसईसीएल के सरायपाली बुड़बुड़ कोयला खदान को लेकर पिछले छह महीने से ट्रांसपोर्टरों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। दोनों ट्रांसपोर्टर की यही लड़ाई शुक्रवार को गैंगवार में तब्दील हो गई। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर रोशन सिंह ठाकुर गुट के गुर्गेों ने दूसरे ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस को लेकर भी आक्रोश (Gang War In Chhattisgarh)है।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहे इस विवाद की पुलिस को पहले से जानकारी थी। मृतक के भाई के मुताबिक विवाद को लेकर पहले पुलिस में शिकायत की गई थी। अगर पुलिस द्वारा समय रहते कोई कदम उठा लिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
टीआई और पुलिस कर्मियों के सामने की हत्या
मृतक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल के भाई अनिल जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बीती रात रोहित सिंह और उसके गैंग के लोग सरायपाली खदान के पास रोहित को चारों तरफ से घेर लिया। सभी कट्टा चाकू जैसे हथियारों से लैस थे।
पाली थाना के टीआई और अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद (Gang War In Chhattisgarh)थे। पुलिस के सामने ही मेरे भाई को मार दिया गया। मैं चाहता हूं कि इसमें टीआई औऱ खदान के सब एरिया मैनेजर पर भी हत्या का केस दर्ज किया जाए। सभी को फांसी दिया जाए।”
मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में जो भी आरोप लगाए गए हैं, उन पर भी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।