कानपुर, 09 सितंबर। Ganges Barrage : यूपी के कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ आदित्यवर्धन सिंह का शव गंगा बैराज के पास 9वें दिन मिला है। बीती रविवार रात गंगा बैराज के गेट नंबर एक के पास शव उतराते दिखा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए परिजनों को बुलाया था। डॉ आदित्यवर्धन के शव की पहचान पिता और भाई ने की है। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बॉडी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मूलरूप से उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर खंभौली निवासी डिप्टी डायरेक्टर आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ 31 अगस्त शनिवार सुबह गंगा स्नान करने नानामऊ घाट पहुंचे थे। स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चले गए। उनके साथियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पलक झपकते ही गंगा की तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। डॉ आदित्यवर्धन वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।
गंगा की तलहटी तक चला सर्च ऑपरेशन
डिप्टी डायरेक्टर की तलाश में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत करीब 75 पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। कानपुर के अलावा उन्नाव में भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। इसके पहले रविवार को पूरे दिन एसडीआरएफ और पीएससी बल की बाढ़ राहत टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र नानामऊ गंगा तट से लेकर शिवराजपुर थाना अंतर्गत खेरेश्वर गंगा तट तक नदी की तलहटी को खंगाला लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था।
आदित्यवर्धन की पत्नी हैं ADJ
डॉ आदित्यवर्धन (Ganges Barrage) की पत्नी शैलजा महाराष्ट्र के अकोला में एडीजे हैं। वह 12 वर्षीय बेटी के साथ वहीं रहती हैं। वहीं आदित्य के पिता रमेशचंद्र अभियंता के पद से सेवानिवृत हैं। रमेशचंद्र की बेटी गुड़िया ऑस्ट्रेलिया में उच्च पद पर तैनात हैं। आदित्य के माता-पिता कुछ दिन पहले बेटी से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। आदित्य के चाचा शिवकुमार की बेटी नोयड़ा में वरिष्ठ चिकित्सक हैं। डॉ आदित्य के चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार सीएम के निजी सचिव हैं, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी है।