Gas Cylinder Exploded: One youth died due to gas cylinder explosion, another narrowly escaped deathGas Cylinder Exploded
Spread the love

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वेल्डिंग दुकान में काम करते समय अचानक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Exploded) फट गया। हादसे में दुकान के अंदर बैठे कारपेंटर की मौत हो गई। जिस समय सिलेंडर फटा, दुकान मालिक बाहर काम कर रहा था। हालांकि, उसे चोट नहीं आई है। हादसा कैसे हुआ, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, मोपका के गोंडपारा निवासी दिलीप धुर्वे की गैस वेल्डिंग की दुकान है। मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट (22) का दुकान में आना-जाना था। रोज की तरह चंद्रप्रकाश शाम को दिलीप की दुकान पर आया। इस दौरान दिलीप अपने काम में व्यस्त था। वहीं, चंद्रप्रकाश दुकान के अंदर बैठा था।

इसी दौरान वेल्डिंग करते समय दुकान के अंदर जोरदार विस्फोट के साथ धमाका हुआ। पता चला कि गैस का सिलेंडर फट गया। आवाज सुनकर दिलीप सहित आसपास के लोग दुकान के अंदर गए। तब चंद्रप्रकाश खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। लोगों ने आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।

इस हादसे की खबर मिलते ही परिजन सहित अन्य लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल, सिलेंडर कैसे फटा इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

धमाके की आवाज से सहम गए लोग (Gas Cylinder Exploded)

घटना के समय मोपका चौक के पास दुकानों में संचालक और कर्मचारी काम कर रहे थे। वहां पर सब कुछ सामान्य था। अचानक तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटा और जोरदार धमाके की आवाज आई। जिसके बाद लोग सहम गए। लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। इधर, वेल्डिंग दुकान में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे। थोड़ी देर के बाद जब वे दुकान में पहुंचे तो चंद्रप्रकाश वहां पर लहूलुहान पड़ा था।