नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला, जब एक शख्स नाई के दुकान पर जाकर अपनी ग्रूमिंग करवा रहा था. हेयर कटिंग से पहले एक शख्स ने अपने बालों में शैम्पू करवाने के लिए कहा।
जैसे ही नाई ने शैम्पू लगाकर बाल साफ करने लगा तो दुकान में पीछे बैठे लोग हैरान रह गए। नाई जब बाल को क्लीन कर रहा था तो जोर-जोर से सिर पर मारना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
यह देखकर पीछे बैठे लोगों की हालत खराब हो गई और सभी धड़ाधड़ दुकान से बाहर भागने लगे। एक शख्स तो बाहर ही नहीं निकल पाया था और नाई ने उसके पैर पकड़कर अंदर दुकान में घसीट लिया।
शख्स को दुकान के अंदर घसीटने के बाद नाई दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया, जबकि अंदर फंसा हुआ शख्स घुटने के बल हाथ जोड़कर विनती कर रहा है कि उसे जाने दें, उसे बाल नहीं कटवाना।
हालांकि, नाई ने एक न सुनी। कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुका है। हर कोई देखकर जमकर हंसी-ठिठोली कर रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को comedy_videos443 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इसे करीब 8 हजार लोगों ने लाइक किया और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
एक यूजर ने वीडियो देख कर लिखा, ‘मैं इस तरह से मार खाने का और इंतजार नहीं कर सकता और तुरंत दुकान से भाग जाना चाहता हूं।’