बदायूं, 13 दिसम्बर| Harras Student : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां की रहने वाली 10वीं की एक छात्रा ने छेड़खानी के डर से ट्यूशन और स्कूल जाना छोड़ा दिया है।
पीड़ित छात्रा के साथ एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्यूशन जाते वक्त छेड़खानी की थी, जिसके बाद छात्रा अपने घर मे अब कैद होकर रह गई है। पुलिस पहले तो पूरे मामले को रफा दफा करने में लग गई मगर जब छेड़खानी की पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया तब FIR दर्ज कर खानापूर्ति करने में लग (Harras Student)गई। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा 11 दिसंबर की सुबह 6 बजे अपने घर से करीब 4-5 किलोमीटर दूर ट्यूशन जाने को निकली थी।
रास्ते में सर्राफा बाजार में छात्रा के साथ अधेड़ परमेन्द्र उर्फ बबलू सुनार ने सुनसान रोड पर छेड़खानी कर दी। पहले वो छात्रा के साथ साथ चलता रहा और फिर छात्रा को दबोचने (Harras Student)लगा।
पीड़िता के परिवार ने आरोपी को पीटा
पीड़िता ने घर जाकर पूरी घटना बताई तो परिजन आरोपी की तालश में लग गए। 11 दिसंबर को ही करीब 9.30 बजे पीड़िता ने सड़क पर घूम रहे आरोपी को पहचान लिया और उसके बाद परिजनों ने आरोपी की पिटाई कर दी।
पिटाई होने के बाद सराफा बाजार के लोगों को जानकारी मिली कि यह तो परमेन्द्र उर्फ बबलू सुनार है, जिसके बाद बाजार के लोगों ने सीसीटीवी चेक किए तो परमेन्द्र उर्फ बबलू द्वारा छात्रा से छेड़खानी की पूरी घटना सामने (Harras Student)आई।
पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी
आरोपी की पिटाई के समय पुलिसकर्मी उसे बचाते दिखाई दिए और मौके से पकड़ भी लिया मगर अब आरोपी सदर कोतवाली पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
घटना के बाद पीड़िता डरी सहमी हुई है, पीड़िता ने बताया कि वो जब ट्यूशन जाती थी तो सराफा बाजार का परमेन्द्र उर्फ बबलू उससे पूछता था कहां रहती हो, कहां ट्यूशन जाती हो, रोज छेड़खानी करता था। जब वो ट्यूशन जा रही थी तभी उसने हाथ पकड़ा और छेड़खानी की।
सीएम योगी से लगाई गुहार
पीड़ित लड़की का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि बाकी लड़कियों के साथ ऐसा ना हो जो मेरे साथ हुआ, योगी सरकार से यही मेरी प्रार्थना है।
इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा को डर लगने लगा है डर की वजह से पीड़िता ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है क्योंकि उसी रास्ते पर ट्यूशन और स्कूल पड़ता है।