रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी उमस के बाद अब गर्मी से राहत मिल सकती है। दुर्ग सहित बस्तर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
निम्न दाब के एक क्षेत्र के बनने से प्रदेश के अन्य भागों में भी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में अधिक बारिश की संभावना है। एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कल प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 8 सितम्बर तक प्रदेश में औसतन एक हजार 68 मिमी बारिश हो चुकी है। 10 साल के सामान्य औसत बरसात 999.5 मिमी से 7 फीसदी ज्यादा है।
दक्षिण के बीजापुर जिले में 82% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं उत्तर के सरगुजा जिले में 51% कम पानी गिरा है। बलरामपुर, कोरिया, जशपुर और बेमेतरा जिले भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
वहीं रायपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, दुर्ग और कांकेर जैसे जिलों में सामान्य बरसात हुई है।