रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बरिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। सीएम बघेल ने भी राज्य में कलेक्टर-एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा जैसे इलाकों में हालात बेकाबू हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार चक्रीय चक्रवाती घेरा अन्दरूनी उड़ीसा के उपर और ज्यादा प्रबल हो गया है ।
इसके कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना बन गई है।
दूसरी ओर मौसम विभाग से जारी अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है।