High Profile Seat : जब 7 बार के MLA को अपने ही प्रतिद्वंद्वी से मिला ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद…देखिए उसके बाद का नजारा

Spread the love

रायपुर, 18 नवबंर। High Profile Seat : लोकतंत्र का महापर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कल संपन्न हो गया। इस दौरान हम खबरों के जरिए कई बेहतरीन तस्वीरें अपने पाठकों तक पहुंचाते रहे है। अब इस कड़ी में एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रदेश की सबसे हॉट और हाईप्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण की, जहां गुरु और शिष्य के बीच कांटे की टक्कर है। कल जब बीच सड़क पर गुरु यानी महंत रामसुंदर दास और शिष्य यानी 7 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का आमना-सामना हुआ तो शिष्य के रूप में बृजमोहन गुरु महंत के पैर छूना नहीं भूले। बदले में महंत ने भी ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद दे दिया। अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि गुरु और शिष्य में से जीत का ‘सहारा’ किसके सर होगा।

कांग्रेस हर बार इस सीट पर लाती है नए चेहरा

आपको बता दें कि एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद बृजमोहन अग्रवाल और महंत राम सुंदर दास के बीच अच्छे संबंध हैं। अग्रवाल मठ के कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करते रहे हैं। बृजमोहन अपने पिता के साथ स्कूली जीवन से ही मठ जाते रहे हैं। महंत रामसुंदर दास के गुरु से मिलते रहे हैं। उनका आशीर्वाद लेते रहे हैं, क्योंकि ये मठ रायपुर दक्षिण विधानसभा में पड़ता है। बृजमोहन अग्रवाल के सामने लगातार 8वीं बार जीत के क्रम को दोहराने की चुनौती है तो कांग्रेस को इस सीट पर कब्जा करने की बेचैनी भी है। हालांकि हर बार कांग्रेस इस सीट (High Profile Seat) पर नया चेहरा लाती है, लेकिन अब तक वह रायपुर दक्षिण का किला नहीं जीत पाई है।