Highway Accident: News of a very painful accident came from Kondagaon...! Painful death of 3 teachers...all the deceased were returning after collecting ballot boxes.Highway Accident
Spread the love

कोंडागांव, 8 नंवबर। Highway Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।

इस हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल (Highway Accidents) में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ा।

You missed