नई दिल्ली। सुनकर आप भी काफी हैरान होंगे। पति की गर्लफ्रेंड की वजह से महिला की शादीशुदा जिंदगी खराब हो गई महिला का कहना है कि उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहना चाहता है जिसकी वजह से उसके पति का बर्ताव कभी उसके साथ अच्छा नहीं रहा। आइए जानते हैं क्या है मामला-
26 साल की एक महिला ने बताया, ‘शादी की पहली रात पति ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो दिखाई. उसने कहा कि वह सही मायनों में गर्लफ्रेंड को ही अपनी पत्नी मानता है. गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप के चलते वह मेरे साथ काफी ज्यादा दुर्व्यवहार करता है।’
महिला ने बताया, ‘तीन साल पहले मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। शादी की पहली रात मेरे पति ने मुझे एक लड़की की फोटो दिखाई जिसे वह अपनी गर्लफ्रेंड बता रहा था। इस कारण हम दोनों के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई और मेरे पति ने मुझे काफी मारा भी।’ महिला ने बताया, ‘मेरी रोने की आवाज सुनकर मेरा देवर आया और उसने मुझे मेरे पति से बचाया।’
महिला ने कहा, ‘शादी के कुछ दिन बाद जब मैं अपने मायके आई तो मेरे ससुराल वालों ने मुझे वापस आने के लिए मना कर दिया। इसी बीच मेरे सुसराल में एक दुर्घटना हुई। मेरे पति के भाई की मौत हो गई थी।’
महिला ने कहा, ‘मुझे जब अपने पति के भाई की मौत का पता चला तो मैं अपने ससुराल गई। ससुराल जाने के बाद मेरी और मेरे पति के बीच उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर फिर से काफी लड़ाई हुई और मैं अपने घर वापस आ गई। इसके कुछ ही दिनों के बाद नशे की हालत में मेरा पति मेरे घर आया और वहां उसने काफी ज्यादा हंगामा किया। इसके चलते हमें पुलिस को बुलाना पड़ा।’
पुलिस ने दोनों के बीच सेटलमेंट किया और दोनों फिर से एक साथ रहने लगे। महिला ने बताया, ‘हम दोनों के रिश्ते में कोई सुधार नहीं आया। रोजाना हमारे बीच झगड़े हुआ करते थे। जिससे तंग आकर मैं अपने घर वापस आ गई और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की।’