गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पति अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए पत्नी को सहारा बनाता (Shamefull) था। पत्नी का अपने शराबी दोस्तों से रेप करवाता था और उसकी अश्लीली वीडियो बनाता था।
इसके एवज में अपने दोस्तों से शराब और पैसे लेता था। महिला ने 6 महिले के बाद ये सब सहकर पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है और फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस (Shamefull) लगी हुई है।
दरअसल, ये मामला गोरखपुर के खोराबार इलाके का है, जहां पीड़िता की शादी नवंबर 2021 को आरोपी से हुई थी। पीड़िता की शादी ये बोलकर करवाई गई थी कि वो प्राइवेट नौकरी करता है, लेकिन शादी के कुछ महिनों बाद पता चला कि उसका पति नशा करने के अलावा कुछ नहीं (Shamefull) करता।
जब पत्नी उसे कमाने के लिए बोलती तो उल्टा वो उसी से पैसों की डिमांज करता और घर से पैसा मांगने के लिए भी कहता। जब पत्नी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति की हैवानियत शुरू हो गई। पति अपने दोस्तों को साथ में घर लाता और अपनी बीवी का रेप करवाता। इसके बदले में वो दोस्तों से पैसा भा लेता।
गुरुवार को ADG की पहल पर पुलिस और फरियादी का आमना-सामना कराया गया। पीड़िता भी अपनी शिकायत लेकर इसमें गई थी। वहां एडीजी के सामने शिकायत की। तब जाकर देर शाम पुलिस ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि, अभी दोनों फरार हैं।
इंस्पेक्टर खोराबार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ”महिला की तहरीर पर पति और उसके दोस्त विक्की उर्फ लक्की के खिलाफ रेप, छेड़खानी, मारपीट, दहेज उत्पीड़न और IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”