आगरा। आगरा में मास सुसाइड का मामला सामने आया है। पति-पत्नी और बेटी तीनों का शव फंदे से लटका मिला। 15 साल पहले युवक ने मृतिका से प्रेम विवाह किया (Suicide) था। सबकुछ सही था।
किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार ये इस मास सुसाइड के पीछे वजह क्या है। आत्महत्या या हत्या। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही (Suicide) है।
दो साल से लॉकडाउन होने पर सोनू ने काम करना बंद कर दिया। घर में ही रहता था। भूतल पर मां-बाप, प्रथम तल पर उसका भाई और द्वितीय तल पर घर में सोनू का परिवार रहता (Suicide) था।
काम नहीं करने पर उसके बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई थी। जो भी खर्चा होता था, वह मां बाप ही उठाते थे। सभी खर्च राशन से चलता था। लेकिन किसी भी तरह की कोई ऐसी परेशानी या तनाव नहीं था जिससे कि ऐसा कदम उठा लें।