Husband Wife Suicide : बेटी मनु के बिना हम जी नहीं पा रहे है…! सुसाइड नोट में लिखे ये शब्द…इकलौती बेटी की मौत के गम में पति-पत्नी ने की खुदकुशी

Spread the love

बारासात, 08 जुलाई। Husband Wife Suicide : बेटी की मौत के गम में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना की बारासात नगरपालिका के दो नंबर वार्ड स्थित सप्तर्षिनगर आवास से पति-पत्नी के शव सड़े-गले अवस्था में बरामद किये गये। मृतकों की पहचान मौसमी मंडल एवं रंजन मंडल के रूप में हुई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि दंपती ने खुदकुशी की है।

जुलाई जुलाई 20 साल की इकलौती बेटी ने की थी खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष 20 जुलाई को दंपती की 20 साल की इकलौती बेटी ने खुदकुशी कर ली थी। मोबाइल ज्यादा देखने के कारण उसके पिता ने उससे मोबाइल छिन लिया था। इससे नाराज होकर युवती ने खुदकुशी का रास्ता चुना था। इस घटना के बाद से ही दंपती मानसिक रूप से टूट गया था। शुक्रवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर कुछ लोग घर में गये, तो देखा कि दंपती मृत पड़ा है। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुसाइड नोट में लिखा

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट(Husband Wife Suicide) मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। बेटी मनु के बिना वे लोग नहीं जी पा रहे थे। इसलिए वे अब उसके पास जा रहे हैं। स्थानीय पार्षद मिलन सरदार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रंजन मंडल ने उन्हें फोन कर कहा था कि पत्नी की तबीयत कुछ ठीक नहीं है। इसलिए वे लोग घूमने जा रहे हैं। मैंने कहा था भी कि अच्छा है घूम आइए। घटना से इलाके में शोक है।