बिजनौर। उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक और लुटेरी दुल्हन का खुलासा हुआ है। ये दुल्हन अपने तलाकशुदा पति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देती है। सुहागरात को दुल्हन खाने में नशीली दवा मिलाकर उन्हे पहले बेहोश करती है और फिर सुबह होते ही गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती है।
राजस्थान के तांबा खेड़ी रामसहाय ताल निवासी पीड़ित ने नजीबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में उसने कहा कि नजीबाबाद के रहने वाले एक दंपती ने शादी कराने के नाम पर उससे 2 लाख रुपए लिए थे। 13 अगस्त को बिजनौर के एक होटल में ज्योति नाम की लड़की से शादी कराई थी।
आरोप है कि 14 अगस्त को सुहागरात के समय कथित दुल्हन ज्योति ने दूल्हे के परिवार वालों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। जब घर के सभी लोग सो गए तो कथित दुल्हन गहने और घर में रखे 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गई।
सुबह जब दूल्हा और उसके परिजनों को होश आया तो पता चला कि दुल्हन फरार है। इसके बाद पीड़ित दूल्हा नजीबाबाद उस दंपती के पास पहुंचा, जिन्होंने 2 लाख रुपए लेकर शादी कराई थी।
दंपती को इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने उल्टा पीड़ित को ही धमकाने की कोशिश की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी दंपती को पकड़ लिया। पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग पैसे लेकर इसी तरह लोगों की शादी करवाकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने शादी करवाने वाले दंपती की निशानदेही पर कथित दुल्हन ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से जेवर और नकदी बरामद की है।