नई दिल्ली। 2000 बैच की आईएएस पूजा सिंघल जिन्होने सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करने का रिकॉर्ड बनाया था। वो फिर से चर्चाओं में बनी हुईं है। कुछ महिनों पहले पूजा को भ्रष्टाचार के मामले में फंसी थी और देशभर में चारों ओर उन्ही की चर्चा (IAS Pooja Singhal) हो रही थी।
लेकिन इस बार वे खुद वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी की वजह से चर्चाओं में दोबारा आ गईं हैं। विषम स्थितियों में भी आईएएस की बेची आयुषी ने सीबीएसई की परीक्षा में 98% हासिल (IAS Pooja Singhal) किए हैं। जब आयुषी की बोर्ड परीक्षा चल रहीं थी तो उनके घर छापेमारी चल रही थी।
आयुषी के पिता अभिषेक झा ने मीडिया से चर्चा करते हुआ कहा कि बेटी ने खराब समय में भी अपना सर्वश्रेष्ठ (IAS Pooja Singhal) दिया। वह परिवार के लिए गौरव के पल लेकर आई है।
यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जब परीक्षा चल रही थी, उसी समय ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी। आयुषी को ऐसे समय में ही 12वीं की परीक्षा देनी पड़ी थी।
बता दें कि पूजा सिंघल के घर छापेमारी के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे। पूजा सिंघल के खिलाफ रेड की ये कार्रवाई पुराने मामले में की गई थी। दरअसल, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था।
उसी मामले में ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। तब रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए थे। 19 करोड़ 31 लाख रुपये में से 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से बरामद किए गए और बाकी की रकम एक कंपनी से मिली थी।