रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी ने नौकरी छोड़ दी है। डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेन्द्र गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है। तीन महीना पहले उन्होंने वीआरएस का नोटिस दिया था। केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने उसे स्वीकार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि गर्ग की सेवानिवृत्ति के लिए अभी 6 साल का वक्त था। वीआरएस के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत वजह बताई है।
आपको बता दें धर्मेन्द्र गर्ग 1994 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे। इसके बाद वे प्रमोट होकर साल 2007 में IPS बने। वे बेमेतरा में एसपी रहने के साथ ही कई जिलों में सीएसपी और एएसपी की के पद पर पदस्थ रहे हैं।