बिहार, ,19 अक्टूबर। IAS Sanjeev Hans : प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. संजीव हंस के करीबी और बिजनेस पार्टनर आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. संजीव हंस को शुक्रवार की देर शाम पटना से गिरफ्तार किया गया जबकि गुलाब यादव की गिरफ्तारी दिल्ली के पास से बताई जा रही है.
इन दोनों की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई है. संजीव हंस और गुलाब यादव के ऊपर आय से अधिक संपत्ति और अपने पद के दुरुपयोग का आरोप है. संजीव हंस के पटना स्थित सरकारी आवास पर शुक्रवार को पूरे दिन ईडी की टीम मौजूद रही और आखिरकार देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उधर गुलाब यादव को दिल्ली के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
नीतीश के पंसदीदा अफसर रहे हैं हंस
संजीव हंस को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा आईएएस अधिकारियों में गिना जाता है और उन्हें नीतीश सरकार में लंबे वक्त से महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिलती रही है. हंस को बिजली कंपनी की पूरी कमान लंबे अरसे तक मिली रही. संजीव हंस बिहार कैडर के ऐसे पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है.