Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see orderBig Decision
Spread the love

रायपुर, 04 जनवरी। IAS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के क़रीब एक महीने बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। बुधवार की देर रात तबादला सूची जारी किया गया। इस सूची में 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है।

साय सरकार ने सूबे के 19 जिलों में नये कलेक्टर बिठाए हैं। वहीं मंत्रालय में हुए अहम फेरबदल में कई बड़े चेहरों को इधर से उधर किया गया है। गौरव सिंह को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है। जनसंपर्क विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को (IAS Transfer Breaking) सौंपी गई है।

पूरी सूची