IED Blast In Bijapur: Villager's leg badly damaged after being hit by pressure IED in Bijapur... see hereIED Blast In Bijapur
Spread the love

बीजापुर, 02 जून। IED Blast in Bijapur : छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार के सुबह लगभग 9-10 के बीच प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से ग्राम छुटवाई का एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ है।

जानकारी अनुसार ग्रामीण शौच करने के लिए सड़क किनारे गया था‌। छुटवाई निवासी माड़वी नंदा (35) प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया‌। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के तोयानाला के पास की घटना है। एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने दी घटना पुष्टि की है।

हालांकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया‌। एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने दी घटना पुष्टि की है। बता दें कि इस ब्लास्ट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि इससे पहले सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण के घर पर रखा हुआ आइईडी ब्लास्ट हो गया था। IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में एक महिला के पैर के चीथड़े उड़ गए हैं। आशंका जताई जा रही थी कि नक्सलियों ने बम को प्लांट करने से पहले ग्रामीण के घर में छिपाकर रखा था जिससे धमाका हो गया और उसकी चपेट में दो महिलाएं आ गईं।

You missed