रायपुर। राज्य सरकार ने 8 IFS अफसरों को एडिश्नल पीसीसीएफ से पीसीसीएफ के पद पर प्रमोशन किया है। जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें 1988 बैच से लेकर 1991 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
1990 बैच के अनिल कुमार राय, अनिल कुमार साहू, व्ही श्रीनिवास राव, 1991 बैच की अनिता नंदी और मोरिस तुषार नंदी को पीसीसीएफ प्रमोट किया गया है।