Spread the love

जयपुर, 04 मार्च। IIT Baba Abhay Singh Arrested : राजधानी जयपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर मे आईआईटी बाबा अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर उसने जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी। इसके बाद रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में शिप्रा पथ थाना पुलिस पहुंची, जहां से आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया गया है। बाबा से गांजा भी बरामद हुआ है। सूत्रों के अनुसार, उस पर NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।

राजस्थान की जयपुर पुलिस ने IITian बाबा अभय सिंह को सोमवार दोपहर हिरासत में लिया। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेन कर उन्हें रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ा।

इसी दौरान जब बाबा की तलाश की गई, तो बाबा के बैग से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं। बाबा को गिरफ्तार करने के लिए शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचकर बाबा को डिटेन किया था। हालांकि बाबा को जमानत के बाद छोड़ दिया गया। बाबा ने पुलिस स्टेशन का बाहर आते ही बताया कि आज उनका बर्थडे है। उन्होंने कहा कि- मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद था। उसी को लेकर एफआईआर की बात कही गई। हालांकि किसी ने कहा था कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं।

इसी बात का बहाना लेकर पुलिस मुझे पकड़ने आई (IIT Baba Abhay Singh Arrested) थी। गौरतलब है कि, बाबा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। हालांकि कम मात्रा में गांजा मिलने की वजह से उन्हें तुरंत बेल दे दी गई।