रायसेन, 05 अगस्त। Illegal Relation : पत्नी पर अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को पानी में डुबोकर मार डाला। इसके बाद घटना को हादसे का रूप दे दिया। दोनों आरोपी हिरासत में हैं और अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
सुल्तानगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामला रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजाधर पड़रिया का है जहां मंगलवार 30 जुलाई को सुबह-सुबह दूधी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त सुनेटी गांव निवासी दीपक अहिरवार के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, सिर्फ उसके चेहरे और सीने को जलीय जीवों ने नोच डाला था। आरोपियों ने दृश्यम फिल्म की तर्ज पर साजिश रचकर युवक की हत्या की थी। ताकि लोग हत्या को हादसा समझें।
पत्नी ने खुद बताया वह कुंवारी नहीं
पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ करने पर आरोपी लालू अहिरवार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरी शादी 3 साल पहले हुई थी। सुहागरात के समय जब मैंने अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो मुझे पता चला कि वह कुंवारी नहीं है। तभी से मुझे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।
उसने आगे बताया कि जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका अपनी बहन के देवर दीपक अहिरवार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद से ही लालू अहिरवार अपनी पत्नी के प्रेमी दीपक अहिरवार को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगा। 29 जुलाई को आरोपी लालू अहिरवार ने अपने साले अभिषेक अहिरवार के साथ मृतक दीपक अहिरवार को बुलाया और पड़रिया राजाधार गांव के पास नदी के पास मृतक के साथ शराब पार्टी की।
इसके बाद लालू अहिरवार और अभिषेक अहिरवार ने उसे दूधी नदी में डुबोकर मार डाला। आरोपी मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गए और पत्थर से मोबाइल तोड़ने की कोशिश की लेकिन पत्थर से तोड़ते समय मोबाइल ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही हत्या से जुड़े अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है।
अच्छा तैराक पानी में डूबकर मर नहीं सकता
मृतक के परिजनों को हत्या (Illegal Relation) का शक था। फिर पुलिस ने यहीं से अपनी जांच शुरू की और पहली ही कड़ी में पुलिस को पता चला कि मृतक एक अच्छा तैराक था। एक तैराक आसानी से पानी में डूबकर मर नहीं सकता। यहीं से पुलिस को हत्या का शक हुआ और फिर जांच में परत दर परत पुलिस आरोपी के करीब पहुंचती चली गई।
साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सागर मोती नगर थाना क्षेत्र से दुर्जन अहिरवार के पुत्र लालू अहिरवार और जैसिंघर थाना क्षेत्र के ग्राम मिडवासा से मुन्नालाल अहिरवार के पुत्र अभिषेक अहिरवार को गिरफ्तार किया। साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सागर मोती नगर थाना क्षेत्र से दुर्जन अहिरवार के पुत्र लालू अहिरवार और जैसिंघर थाना क्षेत्र के ग्राम मिडवासा से मुन्नालाल अहिरवार के पुत्र अभिषेक अहिरवार को गिरफ्तार किया।