INLD Leader Dilbagh Singh: Treasure found in the house of this former MLA with 'good intentions and firm intentions'...see what was found hereINLD Leader Dilbagh Singh
Spread the love

यमुनानगर, 29 जुलाई। INLD Leader Dilbagh Singh : गुरुवार सुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ था। अदालत के आदेश के बाद अवैध खनन के मामले दर्ज होने के बाद ED की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यमुनानगर के पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर भी ईडी की टीमों ने एक साथ दस्तक दी। दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। पिछले 24 घंटे से ये रेड जारी। सूत्रों के मुताबिक दिलबाग सिंह ने ठिकानों सेअभी तक 5 करोड़ रुपये मिले है। नोटों की गिनती काम जारी है। इसके अलावा उनके ठिकानों से विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

जानें रेड में क्या क्या मिला

आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों से अवैध हथियार भी जब्‍त किए हैं। यह हथियार विदेशी बताए जा रहे हैं। बरामद हथिया में कुछ मेड इन जर्मनी के हैं। ईडी की टीम ने इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस भी जब्‍त किया गया है। इसके 5 किलो सोना भी बरामद किया गया है। नोटों की गिनती अभी जारी है। सूत्रों की मानें तो अबतक 5 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसके अलावा 100 से अधिक शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

बीजेपी और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर भी रेडयमुनानगर के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, मोहाली और चंडीगढ़ में भी ईडी की टीमें छापेमारी कर रही है। सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है। सेक्टर 13 में बीजेपी नेता मनोज वधवा का घर है, जहां पर ईडी की टीम दस्तवाजों को खंगाल रही है। यमुनानगर में मनोज वधवा खनन कारोबार से जुड़े हैं। वह साल 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़े थे, उस दौरान वह इनेलो में थे।