श्रीगंगानगर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर एक घुसपैठिये को पकड़ा है। बीएसएफ के जवानों ने इस घुसपैठिये को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए केसरीसिंहपुर 1 X कोहली पोस्ट के नजदीक से BSF ने दबोचा दबोचा है।
घुसपैठिये का नाम लियाकत अली बताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी है। पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़े जाने के बाद बीएसएफ और अलर्ट मोड पर आ गई है। अभी तक पूछताछ में कुछ भी सामने नहीं आया है।