IPS Transfer Breaking : SSP सहित चार IPS अफसरों का हुआ तबादला…! यहां देखें List

Spread the love

रायपुर, 10 अक्टूबर। IPS Transfer Breaking : राज्य सरकार ने एक SSP सहित तीन IPS अफसरों के तबादले किये हैं। गरियाबंद के SSP को राज्य सरकार ने बदल दिया है। अमित तुकाराम कांबले को कांकेर रेंज का डीआईजी बनाया गाय है। वहीं निखिल अशोक कुमार राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी बनाया गया है।

निखिल अभी सुकमा के एडिश्नल एसपी धे। वो 2019 बैच के आईपीएस हैं। उसी तरह से 2020 बैच के आईपीएस उमेश प्रसाद गुप्ता को सीएसपी बिलासपुर से एडिश्नल एसपी सुकमा बनाया गया है, जबकि बिलासपुर सीएसपी पूजा कुमार को एडिश्नल एसपी बीजापुर बनाया गया है।