जयपुर। रियल एस्टेट और ज्वेलरी कारोबारी आलोक कोटावाला के 37 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड के बाद कई सबूत हाथ लगे हैं। करीब 40 करोड़ के लेनदेन के कागजात और 10 लॉकर की चाबियां मिली हैं।
कोटावाला का होटल, हॉर्टिकल्चर और कंस्ट्रक्शन का काम है। 2016 में अपनी बेटी की शादी पर बेहिसाब पैसा खर्च करने वाला यह बिजनेस मैन डिपार्टमेंट के रडार पर था। शादी में उसने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सहित कई सेलिब्रिटी को बुलाया था।
सूत्रों के मुताबिक, यह रेड आलोक कोटावाला, प्रमोद कोटावाला, आशीष अग्रवाल, कमलेश जैन, भीमाराम पन्नालाल और इनके करीबियों के ठिकानों पर बुधवार को की गई थी। जांच गुरुवार को भी चल रही है। जयपुर में 33 और कोटा में 4 ठिकानों पर छापेमारी में इनके पास बेहिसाब प्रॉपर्टी और ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के भी सबूत हाथ लगे हैं।
कंप्यूटर सिस्टम पर लेजर बुक्स से भी स्पेशल टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। 200 से ज्यादा इमकम टैक्स और पुलिस कर्मचारी-अधिकारी रेड में शामिल हैं। बड़े पैमाने पर काली कमाई के खुलासे की बात कही जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि आलोक कोटावाला उदयपुर के उदयविलास होटल में दिसंबर 2016 में अपनी बेटी की रॉयल ग्रैंड वेडिंग के बाद से विभाग के रडार पर थे। यह शादी इंडिया की टॉप 10 शादियों में से एक मानी जाती है।
बेहिसाब पैसा खर्च किया गया था। बैंकॉक के दूसरे सबसे अमीर और इंडोनेशियन टैक्सटाइल और पेट्रोकैमिकल कंपनी इंडोरामा कार्पोरेशन समूह के प्रकाश लोहिया के भतीजे और आलोक लोहिया के बेटे यशवर्धन लोहिया से कोटावाला की बेटी सांजली की शादी हुई थी। कई विदेशी कलाकार बुलाए गए थे।
दिल्ली के सिद्धार्थ कटियाल ने इस्तांबुल थीम पर स्पेशल आइस स्टेज बनाया था। इजरायल की कैटरिंग, इटली के शेफ और दिल्ली के प्रसिद्ध बैंड, न्यूजीलैंड की इवेंट कंपनी की प्लानिंग खास रही थी। लिली पौंड में फेरों की रस्म हुई थी। आलोक कोटावाला के समधी प्रकाश लोहिया स्टील किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल के बहनोई हैं।
शादी से एक दिन पहले उदयपुर के सिटी पैलेस के माणक चौक में बर्फ के स्टेज पर विदेशी कलाकारों ने डांस किया था। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर शंकर महादेवन थे। अमेरिका की पॉप सिंगर ऐली गोल्डिंग ने भी खूब तालियां बटोरी थीं।