सरगुजा। सरगुजा में सहायक खनिज अधिकारी के यहां आईटी का छापा पड़ा है। अधिकारी के यहां ये छापेमारी कार्रवाई सुबह से चल रही है। साथ ही आईटी के अधिकारियों की टीम घंटो से पूछताछ कर रही है। कई दस्तावेज भी खंगाल रही है।
बता दें कि सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा लंबे समय से अंबिकापुर में पदस्थ हैं। डीगमा ऑफिसर कॉलोनी स्थित पैकरा के घर पर आईटी की टीम पहुंची है और घंटों से पूछताछ की जा रही है।