मुंबई। महाराष्ट्र में 390 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिसकी स्क्रिप्ट पूरी फिल्मी है। इन उद्योगपतियों ने पूरी IT को बेवकूफ बनाने के लिए पूरी फिल्मी स्टोरी तैयार की। इस छापेमारी के दौरान 390 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ।
इस ऑपरेशन में 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोने के गहने, हीरे, मोती आदि के साथ ही बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए। इस छापेमारी के बाद जिन लोगों पर मुकदमा चलाया गया है, उनमें औरंगाबाद का एक नामी बिल्डर और बिजनेसमैन भी शामिल है।
दिलचस्प बात यह है कि इस कैश को गिनने में टीम को 13 घंटे का समय लगा। 1 से 8 अगस्त तक चले इस ऑपरेशन के लिए नासिक संभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ राज्य भर से 260 अधिकारी-कर्मचारी, 120 से अधिक वाहनों के काफिले में जालना पहुंचे थे। फिल्मी अंदाज में हुई छापेमारी में आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली।
आयकर विभाग के नासिक इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन डिवीजन के तहत औरंगाबाद की टीम को मिली जानकारी के अनुसार, जालना में चार बड़े स्टील मिलों ने कारोबार से कई करोड़ रुपये की सरप्लस आय की और उसका अवैध लेनदेन किया। इसके बाद इन कारोबारियों पर आयकर विभाग की टीम ने अपना शिकंजा कसा।
आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश मिला था, जिसको गिनने में 13 घंटे से अधिक का समय लगा। इस दौरान 10 से 12 नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई थी। यह सभी नोट कपड़े के झोलों में रखे गए थे। यानी मुखबिर ने जो खबर दी थी, वह पुख्ता निकली और आयकर विभाग ने फिल्मी अंदाज में इसे बरामद भी कर लिया।