Brutal Murder: Murder of 5 members of a family...! The only 2 surviving children are in shock... many people from the village are in custody... the number of arrested accused may increaseBrutal Murder
Spread the love

सुकमा, 15 सितंबर। Jadu Tona ka Shak : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जघन्य हत्या कर दी गई। जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या

जानकारी के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एतकल गांव की है। यहां जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी, करका लच्छी (43 वर्ष) और मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है। सभी मृतक ग्राम एतकल के निवासी थे।

वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सवलम राजेश (21 वर्ष), सवलम हिडमा, कारम सत्यम (35 वर्ष), कुंजाम मुकेश (28 वर्ष), और पोड़ियाम एंका शामिल है। सभी गिरफ्तार आरोपी एतकल गांव के निवासी है। घटना स्थल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। उपरोक्त घटना में शामिल आरोपी पुलिस के कब्जे में है। घटना के संबंध में थाना कोंटा में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी ही जघन्य हत्या जादू-टोने के शक (Jadu Tona ka Shak) में बलौदाबाजार जिले में हुई थी। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों का हथौड़े से सिर कुचल दिया गया था। मृतकों में दो बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल थे। सभी मृतकों का शव गुरुवार रात को एक मकान में मिला था। इस मामले में भी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

You missed