Jammu Kashmir Election : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची…! यहां देखिए List किसका नाम कटा

Spread the love

जम्मू, 08 सितंबर। Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। छठी सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ है। भाजपा ने उधमपुर पूर्व से आर. एस. पठानिया को टिकट दिया है। इससे पहले भाजपा उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी कर चुकी है।

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

भाजपा की छठी सूची में पांच मुस्लिम उम्मीदवार हैं। जिसमे करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अबिदुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन और गुरेज(अजजा) से फकीर मोहम्मद खान को मैदान में उतारा है।

अन्य पांच सीटें जिसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट कठुआ से डॉ भरत भूषण, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ (अजा) से सुरिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया गया है