सिधरा। जम्मू के सिधरा में एक रिहायशी घर से 6 लोगों की लाश मिली है। जिनमें 2 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा कि सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस की टीम इलाके में पहुंच गई हैं। सभी कश्मीरी नागरिक ही हैं।
जम्मू में एक परिवार के 6 सदस्य अपने घर में बुधवार को संदेहास्पद परिस्थतियों में मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की गई है।
पुलिस ने आगे बताया कि शव सिधरा इलाके में स्थित मकान से बरामद किए गए। उन्हें यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौत की असली वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सभी कश्मीर के हैं; ‘उनके परिवारों को सूचित कर दिया है, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा’ । बता दें कि इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।