नई दिल्ली, 25 दिसंबर। Jawan Shahid : जम्मू-कश्मीर में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए। कुछ जवान हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का शिकार हुई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सेना ने इस हादसे में अपने जवानों को खोने की पुष्टि की है। सीमा के नजदीक पुंछ सेक्टर में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से ये दुखद घटनाक्रम सामने आया। व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर गहरी संवेदना जताई है।
ताजा अपडेट के मुताबिक मंगलवार शाम को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक वाहन के सड़क से उतर जाने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए। भारतीय सेना की 16वीं कोर ने एक्स पर कहा, बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने संभाला मोर्चा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम 5.40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का सैन्य वाहन, नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था, बीच रास्ते में वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनकी गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक सहित 10 सैनिकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई थी। खबर मिलते ही दुर्घटनास्थल पर 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री की एक क्विक रेस्पांस टीम और मनकोट से पहुंचे पुलिस दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। जहां से पांच जवानों के असमय निधन की खबर आई।