Job Fair: Job fair will be held on 19th February for 12th pass youth on many posts, salary up to 45 thousandJob Fair
Spread the love

रायपुर, 17 फरवरी। Job Fair : स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उद्देश्य से 19 फरवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा।

जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक क्रेडिट एक्सेस लिमिटेड, सारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड एवं शुभ मल्टीस्पेशियालिटी हास्पिटल, रायपुर द्वारा ट्रेनी केन्द्र मैनेजर, मोल्ड ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, पर्चेस ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, फार्मासिस्ट, ड्रेस एवं ओ०टी० टेक्निशियन आदि के 70 से अधिक पदों पर 12वीं से स्नातकोत्तर एवं बी.एस.सी. नर्सिंग तथा आई०टी०आई०/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 45 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।

इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

You missed