गरियाबंद, 05 जनवरी। Journalist Protection Act : छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या को लेकर दिख रहे आक्रोश के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लाने का ऐलान किया है। गरियाबंद में पत्रकारों के सवाल के जवाब पर कहा कि सुरक्षा कानून जल्द लागू करेंगे।
हालांकि उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून की समावधि को लेकर यही कहा कि यथाशीघ्र ही सरकार इसे लागू करेगी। सीएम साय ने कहा कि जिस तरह बीजापुर मामले में हमने त्वरित कार्यवाही किया है उसे पूरे देश ने देखा है, सरकार पत्रकारों के साथ है। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान गरियाबंद को कई बड़ी सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने बिंद्रा नवागढ़ के पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी की मांग पर देवभोग में झाखरपारा मार्ग पर 36 गांव जाने वाले मार्ग में बेलाट नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण करने का भी ऐलान किया है। सीएम साय ने यह भी ऐलान किया कि किडनी पीड़ितों के गांव सुपेबेड़ा मामले में भी जल्द विशेषज्ञों से संपर्क कर मामले का रिसर्च करवाएंगे।