मुंबई। आज कैटरीना अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड के हर एक सितारे अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी बारी-बारी से देते जा रहे हैं। अब कैटरीना और विक्सी से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों कब खुशखबरी देंगे। काफी समय से कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी। लेकिन इस खबर को अफवाह बताया था। लेकिन इनकी इस खबर पर मुहर लगती हुई नजर आ रही है।
विक्की कौशल संग एक्ट्रेस अपने पहले बेबी का स्वागत करने वाली हैं। कटरीना कैफ के बर्थडे पर कपल शायद इस न्यूज को ब्रेक कर सकता है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। 16 जुलाई को कटरीना कैफ अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं। फैन्स संग कपल गुडन्यूज 16 जुलाई के दिन ही शेयर कर सकता है।
कटरीना कैफ के बर्थडे के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। हालांकि, पहले यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह थिएटर्स में 4 नवंबर को रिलीज होगी। अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ से इसकी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होनी तय हुई है। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने कटरीना कैफ को बर्थडे विशेज देते हुए सेट का भी एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है, जिसमें कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग नटखट अंदाज में नजर आ रही हैं।
कुछ ही दिनों पहले कटरीना कैफ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस पति विक्की कौशल संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इनके साथ सनी कौशल और शरवरी वाघ भी नजर आए। साथ ही डायरेक्टर कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर संग भी इस वेकेशन पर गए हैं। यानी की तीनों ही कपल इस वेकेशन को साथ में एन्जॉय करने वाले हैं। हालांकि, अबतक तो कटरीना कैफ के बर्थडे से जुड़ी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई है।