पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक 8 साल के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया था। जिसमें फिरौती में 20 करोड़ मांगे गए थे। जिसके बाद सब पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस की मदद से आरोपियों को ढ़ूंढने का प्रयास किया तो
पुलिस घर के पास रहने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूरी पूछताछ में सामने आया कि मासूम की हत्या कर दी गयी है।
बता दें कि मामला पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ इलाके का है। क्राइम ब्रांच की टीम मासूम की तलाश में जुटी हुई थीं. इसी दौरान आदित्य की मां के मोबाइल पर फिरौती का फोन आया।
अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की रिहाई के बदले में 20 करोड़ रुपये की मांग की। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल एनालिसिस का सहारा लिया।
जांच के आधार पर शुक्रवार रात को ही पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले मंथन भोसले और अनिकेत समुद्रे को हिरासत में ले लिया। पहले तो दोनों ही पुलिस को गुमराह करते रहे। मगर, बाद में सख्ती दिखाने पर उन्होंने बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पड़ोसी होने की वजह से आदित्य उन्हें पहचानता था। उसे बहाने से अपने साथ सोसाइटी के बाहर ले गए और फिर बेहोशी की दवा सुंघाकर घर के आगे से उसका अपहरण कर लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद ही सिर पर भारी चीज से वार करके आदित्य की हत्या कर दी थी। लाश को भोसरी MIDC इलाके में बनी एक सुनसान बिल्डिंग की छत पर प्लास्टिक के बैग में छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ अपहरण और हत्या की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मंथन भोसले (नीली टी-शर्ट) और अनिकेत समुद्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल पहुंचकर आदित्य की लाश बरामद की। बच्चे के माता-पिता से लाश की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।