Kisano ko Dhan Bonus: CM Vishnudev Sai's big announcement regarding the date of paddy bonus: Said that Rs. 13 thousand crores will reach the accounts of farmers on this date.Kisano ko Dhan Bonus
Spread the love

रायपुर, 02 मार्च। Kisano ko Dhan Bonu s: धान उत्‍पादक किसानों के लिए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज बड़ी घोषणा की है। अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर गए सीएम साय ने कहा कि कि 12 मार्च 2024 को किसानों को धान की अंतर राशि लगभग 13 हजार करोड़ रूपये प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष राज्‍य सरकार ने 144 लाख टन से ज्‍यादा धान की खरीदी की है।

You missed