मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के एक सिरफिरे आशिक ने अपनी अजीब और डरावनी हरकत से सुर्खियों में जगह बना ली हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कटरीना और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी दी।
इस सरफिरे आशिक ने कटरीना कैफ को दिल से अपनी पत्नी ही मान लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर कपल के पीछे पड़ने के बाद मुंबई पुलिस ने इसे पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मनविंदर सिंह 25 साल का है। 12वीं पास मनविंदर एक्टर बनने के लिए लखनऊ से मुंबई आया था। मुंबई के सांताक्रूज में यह शख्स अलग-अलग जगहों पर रह चुका है। इस शख्स के पास कोई नौकरी नहीं है और लखनऊ में रहने वाले परिवार के पैसों पर गुजारा कर रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि यह शख्स पिछले कई महीनों से कटरीना कैफ का पीछा भी कर रहा था।
प्रोफाइल की बात करें तो अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को बॉलीवुड का मालिक बता दिया है। शख्स ने लिखा है- बॉलीवुड का सीईओ (बॉलीवुड का मालिक), मेरी गर्लफ्रेंड/ पत्नी है कटरीना कैफ। जल्द ही कटरीना संग मेरा स्लाइस का विज्ञापन आने वाला है। इतना ही नहीं, यह शख्स एक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल चला रहा है।
इस अकाउंट उसने सबूत देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है कि उसकी शादी कटरीना कैफ से 13 दिसंबर 2021 को हुई थी। इस वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा है कि विक्की कौशल संग 9 दिसंबर को कटरीना की छोटी बहन इसाबेल कैफ की शादी हुई थी। शख्स ने बंदूक पकड़े हुए भी अपनी फोटो शेयर की गई है। यहां तक की इंस्टाग्राम के प्रोफाइल फोटो पर भी कटरीना संग रोमांटिक फोटो की हुई है।