उदयपुर, 3 मार्च। Kumar Vishwas Daughter Merriage : देश के प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने शादी कर ली है। उन्होंने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ फेरे लिए। विवाह समारोह उदयपुर की प्रसिद्ध पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव-स्टार होटल लीला पैलेस में हुआ,
जिसमें देश की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस विवाह समारोह को बॉलीवुड सिंगर्स ने गाने गाकर यादगार बना दिया। सोनू निगम और कैलाश खेर ने इस समारोह में परफॉरमेंस दी।
शादी में शामिल हुए 200 से ज्यादा मेहमान, कुमार ने किया डांस
मिली जानकारी के मुताबिक, इस भव्य शादी समारोह में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। कुमार विश्वास ने भी पत्नी मंजू शर्मा के साथ डांस किया।
क्या करती हैं कुमार विश्वास की बेटी?
अग्रता शर्मा, कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री (Kumar Vishwas Daughter Merriage)ली और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।
वह डिजिटल खिड़की नाम की एक कंपनी की डायरेक्टर हैं। बता दें कि कवि कुमार विश्वास की 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम अग्रता है, जिसकी शादी हुई है। वहीं छोटी बेटी का नाम कुहू है। कुहू ने भी लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में बीएससी किया है।
देशभर में खूब फेमस हैं कुमार विश्वास
डॉक्टर कुमार विश्वास देश के जाने माने कवि, शायर और लेखक हैं। वर्तमान में वह राम कथा भी कह रहे हैं, जिससे उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिल रही है। कुमार के पिता डॉ चंद्रपाल शर्मा हिंदी के प्रोफेसर थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बने।
हालांकि कुमार ने अपने दिल की सुनी और कवि बनकर देशभर में नाम रोशन (Kumar Vishwas Daughter Merriage)किया। उनकी कविता कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, आज भी युवाओं को खूब पसंद आती है। एक समय में यह कविता खूब वायरल होती थी।