Spread the love

नई दिल्ली, 11 मई| Ladki Ka Viral Video : सोशल मीडिया की गलियों में ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग अपना मनोरंजन करने के लिए न जाते हो। आज के समय में सोशल मीडिया का यूज काफी कॉमन हो गया है और आप भी शायद सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लटेफॉर्म पर तो होंगे ही। ऐसा अगर है तो फिर जानते होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है।

मजाकिया वीडियो तो सबसे ज्यादा ही वायरल होते हैं। इसके बाद जुगाड़ और स्टंट के वीडियो भी काफी वायरल होते हैं। इन सभी के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी दिखते हैं जिसमें लोगों की खराब ड्राइविंग स्किल देखने को मिलते हैं। अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर कार खड़ी है और उसमें से एक आदमी निकलकर बाहर खड़ा (Ladki Ka Viral Video)है। कार के पीछे एक स्कूटी खड़ी है और तभी एक लड़की अपनी स्कूटी पर आती है और उस स्कूटी और कार दोनों को टक्कर मारती है।

लोगों ने कुछ खास रिएक्ट नहीं किया और इसके बाद उस कार को चलाने वाला शख्स का से बाहर निकला। अभी वो निकला ही था कि लड़की उसे टक्कर मार देती है। इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर troubled.legacy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के ऊपर लिखा है, ‘दीदी को मर्दों और ऑल्टो कार दोनों से नफरत है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 37 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उनके चक्कर में हम बदनाम हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- सा कांड तो मेरे से हुआ जब स्कूटी सीखी थी, ब्रेक की जगह रेस चक देती (Ladki Ka Viral Video)थी। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई पहले उसे निकल जाने देता, बाहर आने की क्या जरूरत थी। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Troubled Legacy (@troubled.legacy)