मुंबई। बॉलीवुड की न्यू कपल जोड़ी ने बॉलीवुड को ऐसी खबर दी है। जिस पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है। लेकिन ये सच है। 2 महिने पहले हुई आलिया-रणबीर की शादी ने सबको शॉक कर दिया था।
अब उनकी इस खबर ने सबको शॉक कर दिया। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होने अपने आने वाले बेबी की खुशखबरी दी। जिसके बाद बॉलीवुड के सेलिब्रेटीज़ ने उन्हे बधाइयां देना शुरू कर दिया।
आलिया ने ये पोस्ट शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा – ““हमारा बेबी-आने वाला है”। आलिया के प्रेग्नेंसी पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान और ननद रिद्धिमा का भी रिएक्शन आया है।
रिद्धिमा ने हार्ट इमोजी बनाए हैं, वहीं उनकी मां सोनी राजदान ने लिखा- बधाई मामा एंड पापा लॉयन। आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर की भी खुशी का ठिकाना नहीं है।