नई दिल्ली, 16 मार्च। Lok Sabha Election 2024 Dates Live : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधु भी मौजूद हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि, 21.50 करोड़ युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा
लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा
चार जून को आएंगे चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे
4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, 19 अप्रैल को पहला, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव: 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, 4 जून को वोटों की गिनती
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ
जाति, धर्म के आधार पर प्रचार ना हो: मुख्य चुनाव आयुक्त
फेक न्यूज, नफरती भाषणों पर हमारी नजर: मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव में हिंसा करने वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होगा: मुख्य चुनाव आयुक्त
किसी भी वालंटियर या संविदा कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगेगी
चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
1.8 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
98.8 करोड़ में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर
देश में कुल 98.8 करोड़ मतदाता: मुख्य चुनाव आयुक्त
लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा
लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
चुनाव का पर्व, देश का गर्व: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
लोकसभा चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
विज्ञान भवन में चुनाव आयोग (Lok Sabha Election 2024 Dates Live) की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। मुख्य चुनाव आय़ुक्त ने कहा कि हमारे पास 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं. साथ ही कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं। ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है।