He kept laughing after slitting the lover's throat...! You will shudder after listening to the accused... his confession also went viral on social media, listen to the video hereLover
Spread the love

बुलंदशहर, 27 अगस्त। Lover : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अदनान द्वारा की गई हत्या में फास्टट्रैक कोर्ट ने मात्र 78 दिन में हत्यारे अदनान उर्फ बल्लू को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। फास्टट्रैक कोर्ट 2 के ADGC ने बताया कि 13 दिन के वर्किंग डे में ही आरोपी को यह सजा सुनाई गई है। सजा के अंदर अदनान को आजीवन कारावास और 50 हजार का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि अदनान ने अपनी प्रेमिका आसमां की गला रेत कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद अदनान का कबूलनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

सजा के बाद भी नहीं है अफसोस

कोर्ट द्वारा सजा सुनने के बाद भी अदनान के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं दिखाई दिया। आसमां का कत्ल करने के बाद भी बिना किसी पछतावे और शर्म से सुना रहा था कहानी। वायरल वीडियो में आरोपी कह रहा था कि प्यार में धोखा देने पर उसने आसमां का गला रेत दिया था। आपको बता दें कि शादीशुदा आसमां से अदनान के अवैध संबंध थे। आसमां अपनी पति को तलाक देकर अदनान के साथ रह रही थी। 

चरित्र पर करता था शक

अपने कबूलनामे में अदनान ने बताया था कि उसने आसमां के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की थी। इसके आगे अदनान बोला था कि खलनायक फिल्म देखकर वह बल्लू बलराम बना है। प्यार-दोस्ती में धोखा देने वालों का कत्ल करने में कोई उसे कोई गुरेज नहीं है। अदनान ने पुलिस को बताया कि आसमां के पास छोटा मोबाइल था, जिसमें ठीक से आवाज नहीं आती थी। उसने कुछ दिनों पहले दस हजार रुपये का नया मोबाइल दिलाया था।

जब वह फोन करता तो आसमां का नंबर व्यस्त आता था। इससे उसे शक होने लगा कि आसमां किसी अन्य युवक से भी बात करती है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। खीरखानी स्थित कब्रिस्तान में वह दोनों अक्सर मिलते रहते थे। आसमां मंगलवार को भी अदनान से मिलने कब्रिस्तान के पास आई थी। जहां उसको आसमां के फोन में अन्य युवकों के फोन नंबर और कॉल डिटेल मिली। गुस्से में आकर उसने आसमां के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।

वीडियो हो रहा वायरल

फिलहाल आरोपी अदनान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आरोपी के चेहरे की बदमाशी ये साफ जाहिर कर रही है कि उसे इस घटना का कोई अफसोस नहीं है। आंख में काजल और लंबे बाल में दिखाई दे रहा आरोपी यह बोलता हुआ नजर आ रहा है कि ‘प्यार में धोखा देने की सजा सिर्फ मौत है। इसलिए उसको मार दिया।

अगर दोस्त भी धोखा देता तो उसको भी मार देता।’ आरोपी ने आगे बताया कि वो संजय दत्त का फैन है और खलनायक फिल्म के किरदार बल्लू से बहुत ज्यादा प्रभावित है। युवक को वीडियो में आगे कहते यह हुए देखा जा सकता है कि अगर उसके परिवार को कोई परेशान करेगा या उनकी तरफ कोई आंख उठएगा तो उसको वो बम से उड़ा देगा। उसने आगे कहा कि ‘मेरा एनकाउंटर नहीं होगा। एनकाउंटर तो उनका होता है जो 10 हत्या करते हैं। मैंने तो एक ही की है।

You missed